गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के साथ ही रहना है कंफर्टेबल भी तो इसके लिए सही आउटफिट्स चुनना है बहुत जरूरी। बेशक कॉटन फैब्रिक्स गर्मियों के लिए बेस्ट होते हैं लेकिन डार्क कलर के कॉटन के कपड़े भी कई बार असहज महसूस करा सकते हैं ऐसे में नियॉन ग्रीन कलर है गर्मियों के लिए है सेफ एंड बेस्ट ऑप्शन। ऐसे करें इसे कैरी।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
समर सीजन के लिए बेस्ट नियॉन ग्रीन
इस गर्मी नियॉन ग्रीन शेड को दें अपनी वॉर्डरोब में जगह। वैसे तो ये कलर वर्कआउट में ज्यादा पॉपुलर है, लेकिन अब इसे डे और नाइट इवेंट में भी बिंदास होकर कैरी किया जा रहा है। ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न हर तरह के आउटफिट में ये कलर फबता है और सिर्फ कपड़ों में ही क्यों आप इस कलर को बैग, फुटवेयर्स, हेयर एक्सेसरीज मतलब और भी कई चीज़ों में ट्राई कर सकती हैं। यहां देखें नियॉन ग्रीन आउटफिट्स के कुछ शानदार ऑप्शन्स और उन्हें कैरी करने के तरीके।
नियॉन ग्रीन मैक्सी ड्रेस
दोस्तों के साथ डे आउटिंग या पिकनिक का प्लान है और वहां बिखेरना चाहती हैं अपने स्टाइल का जलवा, तो नियॉन ग्रीन मैक्सी ड्रेस पहनें। मैक्सी ड्रेसेज़ हर तरह के बॉडी टाइप पर अच्छी लगती हैं और गर्मियों के लिए बेस्ट होती हैं। सबसे अच्छी बात कि इनके साथ बहुत एक्सेसरीज़ भी कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ती।
नियॉन ग्रीन स्विम सूट
बीच वेकेशन पर जा रही हैं जहां स्विम सूट में कराना है फोटोशूट, तो इसमें भी आप नियॉन ग्रीन का ऑप्शन चुनें। समुद्र के नीले पानी के साथ ग्रीन का ये शेड बहुत ही खूबसूरत लगता है। स्विम सूट के अलावा आप बिकिनी के ऊपर पहने जाने वाले श्रग में भी इस कलर को ट्राई कर सकती हैं। वैसे बीच हो, माउंटेन या फिर डेजर्ट, नियॉन ग्रीन शेड हर एक में है हिट एंड फिट।
नियॉन ग्रीन को-ऑर्ड्स
को-ऑर्ड्स गर्मियों के लिए कंफर्टेबल आउटफिट है। जो आपको बहुत ही कम एफर्ट के साथ ग्लैमरस लुक दे सकता है। इसे भी आप डे एंड ईवनिंग इवेंट के लिए चुन सकती हैं।