Lava Agni 3 5G का लॉन्च कन्फर्म हो गया है। इस फोन को 4 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया जा रहा है। फोन में दोनों तरफ डिस्प्ले मिलेगा। लॉन्च से पहले इसे टीज कर दिया गया है। जहां इसकी कैमरा डिटेल और डिजाइन की झलक मिली है। फोन को मिड रेंज में ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
Lava Agni 3 5G को भारत में लॉन्च करने के लिए घरेलू कंपनी लावा ने कमर कस ली है। लॉन्च से पहले फोन को टीज कर दिया गया है, जिससे इसके डिजाइन की झलक भी मिल गई है। साथ में कैमरा डिटेल भी पता चली है। फोन को लॉन्च के बाद अमेजन और कंपनी की साइट से खरीद पाएंगे।
Lava Agni 3 5G: लॉन्च डेट
लावा अपने मिड रेंज स्मार्टफोन को 4 अक्टूबर दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च कर रहा है। कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इसे लाइव देख पाएंगे। स्मार्टफोन में फ्रेम पर एक आईफोन जैसा कस्टमाइजेबल एक्शन बटन होगा, जिसके जरिये यूजर्स कई फीचर्स को कंट्रोल कर पाएंगे।
स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)
लावा अग्नि 3 5G में 6.78 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल सकती है, जो 120 हर्टज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 SoC मिलेगा।