कल आए चक्रवाती तेज रफ्तार हवाओं के साथ बारिस ने चराई देव जिले के कई अंचलो में जम कर अपना तांडव मचाया जानकारी हो कि बीते कल 9 बजे अचानक आए चक्रवाती तूफान ने ऐसा तबाही मचाई की कई लोगो के घर के आशियाने उजाड़ दिए कही कही तो बड़े बड़े पेड़ उखड़ गए और बिजली के खुटे टूटे दिखाई पड़े ऐसा मंजर शायद ही लोगो ने देखा था पहले कभी ।चराई देव जिले के शालकाठिनी चाय बगीचे के खरिया लाइन की निवासी सावित्री शर्मा नामक एक महिला की इस चक्रवाती तूफान ने जान ले ली। जिसके कारण अंचल के साथ पूरे जिले में दुःख की लहर देखी गयी ।इस काल रूपी तूफान ने बहुत से जगहों पर बिजली के तार खुटे उखाड़ दिया जिसके कारण अंचल अंधकार में डूब गया और विभाग इस क्षतिपूर्ति को पूरा करने में जी तोड़ मेहनत कर रहा है ताकि पुनः बिजली सेवा को बहाल किया जाए ।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं