प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्‍थान के माउंट आबू में जनसभा को संबोधि‍त करते हुए राज्‍य में कांग्रेस की अंदरूनी कलह पर कटाक्ष क‍िया। पीएम ने कहा क‍ि यह कैसी सरकार है, जहां मुख्‍यमंत्री को अपने व‍िधायकों पर भरोसा नहीं है, व‍िधायक को अपने मुख्‍यमंत्री पर भरोसा नहीं है। पीएम ने आगे कहा, ''यहां हर कोई एक दूसरे पर इल्जाम लगा रहा है। जब कुर्सी पर ही संकट रहेगा तो विकास की किसे चिंता होगी।''

राजस्थान में कानून-व्यवस्था पूरी तरह तबाह हो चुकी है : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा क‍ि आज कांग्रेस शासन में राजस्थान में कानून-व्यवस्था पूरी तरह तबाह हो चुकी है। जिस राजस्थान में गंभीर अपराध कम ही सुनने को मिलते थे, वहां आज अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और वोट बैंक की गुलामी कर रही कांग्रेस कार्रवाई करने से डर रही है। उन्‍होंने कहा क‍ि कांग्रेस ने दशकों तक जिस तरह की राजनीति की है उसमें दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज का सबसे ज्यादा अहित हुआ है। आदिवासी समाज ने बरसों तक कांग्रेस पर भरोसा किया, लेकिन क्या मिला? सिर्फ अभाव।