पुदीना गर्मियों के लिए एक बेहद फायदेमंद हर्ब माना जाता है। इसे कई डिशेज और ड्रिंक्स में मिलाकर खाया जाता है जिससे उनका स्वाद भी बढ़ता है और सेहत को भी फायदा मिलता है। इसलिए आज हम आपको पुदीना का पानी पीने के फायदों के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानते हैं पुदीना का पानी पीना कैसे आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है।
पुदीने में मौजूद विटामिन ए, विटामिन सी, आयरन, कैल्शियम, पोटेशियम, थायमिन, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी वायरल और एंटी माइक्रोबियल गुण हमारे शरीर को कई सारे फायदे पहुंचाने का काम करतें हैं। किसी भी रूप में इसका रेगुलर सेवन हमें लू और गर्मी से बचाता है। इसलिए इसका पानी पीना हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है।
पुदीने के पानी से होने वाले फायदे
मतली में राहत पहुंचाता है
पुदीने के ठंडक भरे गुणों से युक्त पानी गर्मियों में होने वाले मोशन सिकनेस और मतली की समस्या को कम करता है। इस पानी से गर्मी में महसूस होने वाली मतली में राहत पहुंचती है।
एंटी-ऑक्सीडेंट के गुणों से भरपूर
पुदीने में मेंथॉल जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट और रोसमारिनिक एसिड पाया जाता है, जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने और सूजन से बचाने में मदद करता है।
इम्यून सिस्टम मजबूत बनाता है
पुदीना विटामिन सी, विटामिन ए और आयरन से भरपूर होता है, जो हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। इसके साथ ही, ये किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचाने में भी मदद करते हैं।
रेस्पिरेटरी सिस्टम को भी लाभ पहुंचाता है
पुदीने में मौजूद मेंथॉल रेस्पिरेटरी सिस्टम को स्वस्थ बनाए रखने में सहायक होता है, जिससे गले के कंजेशन, खांसी, साइनसाइटिस के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है।
स्ट्रेस कम करता है
पुदीने का पानी स्ट्रेस को दूर करने में भी फायदेमंद माना जाता है। इसलिए इसे पीने से रिलैक्स महसूस होता है।
पुदीने के पानी को ऐसे करें तैयार
इसे तैयार करना बहुत ही आसान है इसके लिए एक बोतल पानी में दस से बीस पुदीने की पत्तियों को डालकर रातभर के लिए छोड़ दें और ज्यादे फ्रेशनेस के लिए इसमें कटे हुए नींबू के एक या दो टुकड़ों को भी डाल सकते हैं। सुबह से इसी पानी को थोड़े-थोड़े समय पर पीते रहें।