गोरखपुर/ ग्रेटर नोएडा स्थित जर्मन टेक्नोलॉजी

कंपनी एडन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड' द्वारा फर्नीचर उद्योग में उपयोग होने वाले जर्मन टेक्नोलॉजी के 'एडीलॉक ग्लू के डीलर मीट का गोरखपुर विजय चौक के पास स्थित होटल में आयोजन किया गया। इसमें गोरखपुर और आसपास के लगभग सभी कंपनी के डीलर उपस्थित हुए।

डीलरों ने भी फर्नीचर इंडस्ट्री में उपयोग होने वाले जर्मन टेक्नोलॉजी से बने एडीलॉक ग्लू के गुणवत्ता की तारीफ की। कार्यक्रम् में कंपनी के डायरेक्टर सौरभ यादव, नवीन परमार, जनरल मैनेजर ऋषिकेश यादव, रीजनल हेड सुभाषिश श्रीवास्तव शामिल हुए। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अमरेश यूनस की भी विशेष उपस्थिति रही उन्होंने कार्यक्रम में लोगों का धन्यवाद किया और आने वाले समय में फर्नीचर में उपयोग होने वाले और भी विश्वनस्तरीय उत्पादों के लांच करने की बात बताई।