POCO C61 स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है पहला 4GB रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज और दूसरा 6GB रैम के साथ 128GB शामिल है। इन दोनों की कीमत क्रमश 6999 रुपये और 7499 रुपये है। फोन डाइमंड डस्ट ब्लैक Ethereal Blue और मिस्टीकल ग्रीन कलर में आता है। अगर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 5 प्रतिशत का कैशबैक लाभ लिया जा सकता है।
अपने लिए बजट स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग है तो आपके लिए एक खास डील है। 5,000 mAH बैटरी और पावरफुल चिपसेट वाला फोन सस्ती कीमत में बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है। इस फोन पर कई बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं, जो आपकी अच्छी-खासी बचत करा सकते हैं।
जिस फोन के बारे में बता रहे हैं वह पोको का बजट में आने वाला C61 है। यह ऐसे लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं, जिन्हें कम दाम में नॉर्मल टास्किंग के लिए फोन चाहिए।
कीमत, ऑफर्स और वेरिएंट
POCO C61 स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है, पहला 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज और दूसरा 6GB रैम के साथ 128GB शामिल है। इन दोनों की कीमत क्रमश: 6,999 रुपये और 7,499 रुपये है। फोन डाइमंड डस्ट ब्लैक, Ethereal Blue और मिस्टीकल ग्रीन कलर में आता है। अगर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 5 प्रतिशत का कैशबैक लाभ लिया जा सकता है। इस पर ईएमआई ऑप्शन भी दिया जा रहा है।
POCO C61 स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस- बजट स्मार्टफोन में Mediatek Helio G36 (12 nm) चिपसेट मिलता है, जिसे PowerVR GE8320 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। प्रोसेसर नॉर्मल टास्किंग के लिहाज से ही डिजाइन किया गया है।
डिस्प्ले- कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आने वाली 6.71 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 82.9% है और रिफ्रेश रेट 90Hz है। वहीं इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स की है।
बैटरी और OS- 5,000 mAh की बैटरी 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। बैकअप के लिहाज यूजर्स को कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। यह फोन MIUI बेस्ड एंड्रॉइड 14 पर चलता है।
कैमरा- इसमें बैक में डुअल कैमरा मिलता है, जिसमें 8 MP और 0.08 MP ऑक्जिलरी लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।