यह तेजी सिर्फ बेतहाशा गर्मी की वजह से नहीं है बल्कि जिस तरह से भारत की आर्थिक विकास दर लगातार सात-आठ फीसद के बीच बनी हुई है और आगे भी इसी रफ्तार से इकोनॉमी में वृद्धि होने की संभावना है उसका असर भी एयर कंडीशनर बाजार पर दिखना तय है। भारत के एसी बाजार को दुनिया के सबसे आकर्षक बाजारों में चिन्हित किया जा रहा है।
भारतीय मौसम विभाग ने वर्ष 2024 में भयंकर गर्मी की जो भविष्यवाणी की थी वह सही साबित होती नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों के भीतर राजस्थान, गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश के अलावा तकरीबन समूचे दक्षिणी राज्यों को लेकर नई चेतावनी जारी कर दी गई है। इस गर्मी की वजह से एयर कंडीशनिंग बाजार में जबरदस्त तेजी का माहौल है।
एसी की बढ़ेगी मांग
यह तेजी सिर्फ बेतहाशा गर्मी की वजह से नहीं है बल्कि जिस तरह से भारत की आर्थिक विकास दर लगातार सात-आठ फीसद के बीच बनी हुई है और आगे भी इसी रफ्तार से इकोनॉमी में वृद्धि होने की संभावना है, उसका असर भी एयर कंडीशनर बाजार पर दिखना तय है। भारत के एसी बाजार को दुनिया के सबसे आकर्षक बाजारों में चिन्हित किया जा रहा है। इन संभावनाओं को देखते हुए एयर कंडीशनिंग सेक्टर की देश की दिग्गज कंपनियां भी ना सिर्फ नये किस्म के उत्पादों के साथ भारतीय बाजार में उतर रही हैं बल्कि वह अपनी क्षमता को विस्तार देने में भी जुटी हुई हैं।
भारतीय एसी बाजार की एक बड़ी कंपनी वोल्टास की तरफ से बताया गया है, “भारत में एक साल में बेचे जाने वाले कुल एसी का 60 फीसद गर्मियों में ही बिक्री होती है। इस साल ज्यादा गर्मी की संभावना को देखते हुए हमें उम्मीद है कि इस बार ज्यादा मांग होने वाली है। मांग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से होगी। हम उसे पूरा करने की तैयारियों में जुटे हैं।
हम देश के दूर-दराज के इलाकों में भी विस्तार पर जोर दे रहे हैं।'' वोल्टास ने पिछले साल (2023024) में पहली बार बीस लाख से ज्यादा एयर कंडीशनिंग की बिक्री की है। जनवरी से मार्च की तिमाही में तो एसी बिक्री में 74 फीसद की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई थी। वैसे भारत में आवासीय एसी बाजार अभी बहुत सीमित है। कंपनियों का कहना है कि पिछले वित्त वर्ष पहली बार आवासीय एसी की बिक्री एक करोड़ यूनिट को पार की है जो वर्ष 2024-25 में 1.15 करोड़ की हो सकती है।
भारतीय एसी बाजार की एक अन्य बड़ी कंपनी पैनासोनिक के बिजनेस हेड (एयर कंडीशनर्स ग्रूप) अभिषेक वर्मा ने दैनिक जागरण को बताया कि, “बढ़ते शहरीकरण, आय में वृद्धि और तकनीक बेहतर होने से आवासीय एसी की मांग लगातार बढ़ रही है लेकिन अभी सिर्फ सात फीसद भारतीय घरों में ही एसी है। भारत में एसी बिक्री बढ़ने की काफी संभावनाएं हैं।
इस बार जिस तरह से गर्मी के आसार हैं उसे देखते हुए हमें बिक्री में 25 फीसद की वृद्धि का अनुमान है। हमारी कंपनी की बिक्री में 40 फीसद का इजाफा संभव है। हम लगातार अपनी इंवेट्री और डिस्ट्रीब्यूशन चैनल को मजबूत बना रहे हैं ताकि पूरे देश में ग्राहकों की मांग को पूरा किया जा सके। हाल ही में पैनासोनिक ने 60 नये एसी के मॉडल भारतीय बाजार में लांच किया है। ''एसी उद्योग को भारत में तेजी से हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, शापिंग मॉल, होस्पीटल, मल्टीप्लेक्सेस, ऑडिटोरियम आदि के खुलने व पर्टयन बढ़ने से नये होटलों के खुलने से भी एसी की मांग बढ़ने की उम्मीद है।
अगर इस साल के शुरु के तीन महीनों में भारतीय बाजार में लांच किये गये एयर कंडीशनरों को देखें तो एलजी, सैमसंग, पैनासोनिक, ब्लूस्टार, वोल्टास समेत दूसरी कंपनियों ने तकरीबन 400 नये मॉडल्स बाजार में उतारे हैं। ये 0.60 टन से लेकर दो टन क्षमता की हैं। कंपनियों का जोर कम बिजली खपत करने वाले एसी के साथ ही मोबाइल या घर से बाहर रह कर भी नियंत्रित करने की तकनीक की सुविधा पर जोर है।