इस अपडेट में परफॉर्मेंस बूस्ट हुआ है। एक नया इंटरफेस यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। HyperOS रेडमी नोट 13 सीरीज के लिए Comprehensive Refactoring टेक्नोलॉजी लेकर आया है। यह तकनीक कार्य शेड्यूलिंग को अनुकूलित करती है और इसकी वजह से टास्क परफॉर्म होने में कम से कम वक्त लगता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Xiaomi ने भारत में अपनी पॉपुलर Redmi Note 13 सीरीज के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। इस सीरीज को अब शाओमी का नया HyperOS मिलना शुरू हो गया है। सीरीज के Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ को यूज करने का अंदाज अब बिल्कुल बदल जाएगा। नए अपडेट में यूजर्स को MIUI की तुलना में कई नए फीचर भी मिले हैं। आइए इस लेटेस्ट अपडेट के बारे में जान लेते हैं।

परफॉर्मेंस हुआ बेहतर

इस अपडेट में परफॉर्मेंस बूस्ट हुआ है। एक नया इंटरफेस यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। HyperOS रेडमी नोट 13 सीरीज के लिए Comprehensive Refactoring टेक्नोलॉजी लेकर आया है। यह तकनीक कार्य शेड्यूलिंग को अनुकूलित करती है और इसकी वजह से टास्क परफॉर्म होने में कम से कम वक्त लगता है। अपडेट में गेमिंग जैसे हैवी टास्क परफॉर्म करने के लिए बेहतर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से इस दौरान पहले की तुलना में कम बैटरी खर्च होती है।

सिक्योरिटी और प्राइवेसी हुई टाइट

इसके अलावा हाइपरओएस में यूजर्स डेटा और प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए एंड-टू-एंड सिक्योरिटी पर भी जोर दिया गया है। अपडेट कई ऐसी सुविधाएं लाता है जो यूजर्स को हर मामले में बेहतर अनुभव देती हैं। इसमें कस्टमाइजेबल लॉक स्क्रीन मिलती है। जिसमें अलग-अलग स्टाइल, बैकग्राउंड और विजेट की सुविधा मिलती है। नया कंट्रोल सेंटर अब लेबल फ्री लेआउट ऑफर करता है।