फोन में कौन-से ऐप्स की वजह से बैटरी सबसे ज्यादा खत्म होती है यह आप खुद चेक कर सकते हैं। फोन की सेटिंग्स में बैटरी यूसेज के साथ इस ऐप की पहचान की जा सकती है। बैटरी ड्रेन करने वाले ऐप की पहचान कर लेते हैं तो फोन में बैटरी बचाने को लेकर आगे के प्रॉसेस पर आ सकते हैं

क्या आपको भी लगता है कि आपके फोन की बैटरी तेजी से डाउन हो रही है। अगर ऐसा है तो इसकी वजह आपके फोन में मौजूद मोबाइल ऐप्स हो सकते हैं।

क्या आप जानते हैं, मोबाइल ऐप्स कई बार इस्तेमाल न होने के बावजूद बैकग्राउंड में रन होते हैं।

बैटरी खाने वाले ऐप की कैसे करें पहचान

फोन में कौन-से ऐप्स की वजह से बैटरी सबसे ज्यादा खत्म होती है, यह आप खुद चेक कर सकते हैं। फोन की सेटिंग्स में बैटरी यूसेज के साथ इस ऐप की पहचान की जा सकती है।

बिना ऐप को रिमूव किए हो जाएगा काम

बैटरी ड्रेन करने वाले ऐप की पहचान कर लेते हैं तो फोन में बैटरी बचाने को लेकर आगे के प्रॉसेस पर आ सकते हैं। दरअसल, फोन में सबसे ज्यादा बैटरी खाने वाले ऐप को रिमूव करना ही एकमात्र ऑप्शन नहीं है।

आप इस ऐप को बिना अनइंस्टॉल किए फोन की बैटरी बचा सकते हैं। इसके लिए डेवलपर ऑप्शन से बैकग्राउंड ऐप को बंद कर सकते हैं।

एक बार आप जानकारी पा लेते हैं कि कौन-सा ऐप बैकग्राउंड में रन होकर सबसे ज्यादा बैटरी खाता है तो उसे अनइंस्टॉल करने से बच सकते हैं। इसके लिए इस ऐप को स्टॉप किया जा सकता है-

डेवलपर ऑप्शन से बंद करें बैकग्राउंड ऐप

  • सबसे पहले सेटिंग पर आना होगा।
  • अब System पर टैप करना होगा।
  • अब About phone पर क्लिक करने के बाद Build number पर आना होगा।
  • अब इस नंबर पर 7 बार टैप कर डेवलपर ऑप्शन को इनेबल करना होगा।
  • पिन एंटर कर आगे के प्रॉसेस पर आना होगा।
  • अब मेन सेटिंग मेन्यू पर वापस आना होगा।
  • अब System पर क्लिक करने के बाद Developer ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।