पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "काफी घबराहट है, ये (भाजपा) 400 पार की बात घबराहट में कर रहे हैं.... इनके नेता खुले में बोल रहे हैं कि हम संविधान को बदल देंगे। ये बाबसाहेब अंबेडकर के द्वारा बनाया गया संविधान है... जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा देश की वंचित, पिछड़े और गरीब जनता इनकी आंख निकाल लेगी..देश की जनता माफ नहीं करेगी... ये तानाशाही लाना चाहते हैं, संविधान को बदलने का मतलब है लोकतंत्र को बदलना..."
Lalu Yadav : 'जनता आंख निकाल लेगी...' लालू यादव ने क्यों कहा ऐसा? राजद प्रमुख ने BJP पर बोला करारा हमला
