दीगोद. बिजली की सिंगल फेज लाइन पर हुक लगाकर थ्री फेज बिजली बनाने के ‘जुगाड़’ से ट्यूबवेल चलाने के चक्कर में किसान को बिजली करंट लग रहा है कई हादसे भी सामने आ रहे है तो ज्यादा करंट प्रवाहित होने से डिस्कॉम के ट्रांसफार्मर जल रहे है और 11 केवी लाईन के तार पर अधिक लोड के कारण तार टूटने व लाईन ट्रिपिंग की घटनाएं हो रही है ऐसे मे विघुत विभाग द्वारा कृषि विद्युत उपभोक्ताओं को ऐसा नही करने के लिए अपील की है। जहाँ दीगोद विघुत विभाग सहायक अभियन्ता बलराम विजय मे बताया कि 3 फेज सप्लाई के अलावा सिंगल फेज सप्लाई के समय फेज स्पिलिटिंग का जुगाड़ करके मोटर चलाकर विद्युत का दुरूपयोग करने से किसी की जान जा सकती है। किसान की स्वयं की मोटर जलती है, कृषि कनेक्शन का ट्रांसफार्मर जलता है। वहीं फीडर पर असंतुलित लोड के कारण लाईन भी ट्रिप होती है। अधिक लोड के कारण तार भी टूट सकते है । विद्युत विभाग के बड़े ट्रांसफार्मर जल सकते है व प्रसारण निगम भी असंतुलित लोड के कारण फेल हो सकता है। उक्त सभी कारणों के कारण किसानों, जानवरों, आमजन की जान-माल की हानि के साथ विद्युत निगम को भी क्षति होती है। उन्होंने बताया कि फेज स्पिलिटिंग कर जुगाड़ से मोटर चलाना धारा 138, 135, 126 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसे मे विद्युत कनेक्शन पर फेज स्पिलिटिंग पाये जाने पर मौके पर कनेक्शन काटकर ट्रांसफार्मर जप्त किये जायेगें व उक्त धाराओं के तहत वी.सी.आर व अन्य कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी। यदि ट्रांसफार्मर के अन्दर से फेज स्पिलिटिंग पायी जायेगी तो सख्त कार्यवाही की जावेगी ।उन्होंने कृषि उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि जिनके द्वारा यह कार्य किया जाता है या किया गया है उन पर भी कार्यवाही की जायेगी। अतः कोई भी किसान फेज स्पिलिटिंग नहीं करे।