RJD Manifesto राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपना घोषणा पत्र जारी किया।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मेनिफेस्टो जारी करते हुए एलान किया कि देश में अगर हमारी सरकार यानि इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो देश के एक करोड़ युवाओं को पांच वर्ष में नौकरी देंगे। वहीं, गरीब महिलाओं को भी सलाना एक लाख रुपये देंगे।

RJD के मेनिफेस्टो पर क्या बोले नीरज कुमार

अब ऐसे में राजद के इस चुनावी घोषणा पत्र पर एनडीए के नेताओं का बयान सामने आने लगा है। राजद के घोषणा पत्र पर जदयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है और कहा कि राजद बिहार में 23 सीटों और झारखंड में 2 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है और बात इंडी गठबंधन की कर रहा है।

नीरज कुमार ने आगे कहा कि उनका अहंकार चरम सीमा पर है। उन्होंने अपने सहयोगी दलों को ही विश्वास में नहीं लिया। वो गठबंधन के घटक दलों का भी अपमान कर रहे हैं और जो अपने ही घटक दलों का अपमान करता हो, उसकी बातों पर कौन विश्वास करेगा?

नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुआ कहा कि कभी संकल्प जारी करता है तो कभी प्रण जारी करता है। वह अपनी बात पर कायम नहीं रहता है। हम निश्यच वाले हैं। यह स्वभाविक अपना रामा दामा.. दूसरे का गिरिधामा, लेना न देना... छूछे फुलेना वाला हाल है।

जेडीयू नेता विजय चौधरी ने भी कसा तंज

राजद के घोषणापत्र में 1 करोड़ नौकरियां देने के वादे पर जेडीयू नेता विजय चौधरी ने भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने 20 करोड़ नहीं कहा, इसके लिए धन्यवाद।