आज मंगलदे में मानवता शर्मसार हो गया उच्च नीच और जात पात से दूर बृहतर असमिया समाज मात्र कथित रूप से निम्न वर्ग के कन्या से विवाह करने के कारण एक ब्यक्ति का अंतिम संस्कार करने से सामूहिक रूप से मना कर दिया जिसके पश्चात मामला टूल पकड़ा और मृतक का अंतिम संस्कार दरंग जिला प्रशासन को करना पड़ा इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ज़िले के मंगलदे थाना क्षेत्र के गणक सूबा गाँव के निवासी अतुल शर्मा (65) लगभग 28 वर्ष पूर्व लखीमपुर जिला के आज़ाद तीनआली गाँव के कथित रूप से निम्न जाति के प्रणिता खटनियार नामक एक युवती से विवाह किया था विवाह बाद से ही गाँव इस विवाह का बहुत विरोध हुआ और अतुल शर्मा के परिवार को एघरिया कर दिया गया इतने दिनों तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन गत मंगलवार की रात को अतुल शर्मा की मृत्यु हो गयी अगले दिन बुधवार को अतुल शर्मा के परिजनों ने मृत अतुल शर्मा के अंतिम संस्कार करने का आग्रह किया लेकिन ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार में सहयोग करने से मना कर दिया इसके पश्चात मृत अतुल शर्मा के परिजनों ने मजबूरन नदी किनारे गढ़ा कर उसमे मृत देह दफ़न कर दिया परिजनों का कहना है क़ि अंतिम संस्कार के लिए कोई पुरोहित तैयार नहीं होने के कारण शव को जमीन में दफ़न कर दिया गया
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं