Indian Air Force: एक भारतीय सेना के जवान ने मशीन चलाते समय अपना हाथ गंवा दिया। जवान के साथ यह हादसा लद्दाख में एक फॉरवर्ड यूनिट स्थान पर मशीनरी का संचालन करते समय हुआ। इस हादसे के बाद भारतीय वायु सेना देवदूत बनकर सामने आई और समय रहते हुए जवान को एयरलिफ्ट ऑपरेशन कर बचा लिया।एयरलिफ्ट ऑपरेशन कर घायल जवान की राष्ट्रीय राजधानी में चिकित्सा कर्मियों की एक टीम द्वारा सफल सर्जरी की गई है। अब जवान का हाथ ठीक है और स्वस्थ हो रहा है। वायुसेना ने सोशल मीडिया पर दी इस हादसे की जानकारी वायुसेना ने इस हादसे की जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर दी। वायुसेना ने कहा, "एक भारतीय सेना के जवान ने फॉरवर्ड यूनिट क्षेत्र में स्थित एक इकाई में मशीन चलाते समय अपना हाथ काट लिया। उसके उपांग को बचाने के लिए आपातकालीन सर्जरी के लिए 6 से 8 घंटे का समय दिया गया था। IAF C-130J विमान को एक घंटे के भीतर भेजा गया और जवान को सर्जरी के लिए दिल्ली के आर एंड आर अस्पताल में ले भर्ती कराया गया।"

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं