Apple अपने कस्टमर्स के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है जिसमें पता चला है कि अब यूजर्स और रिपेयर स्टोर को पुराने आईफोन के पार्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल ये सुविधा केवल लेटेस्ट मॉडल यानी आईफोन 15 सीरीज के लिए उपलब्ध है। अब देखना ये है कि क्या आने वाले समय में कंपनी इस को अन्य यूजर्स के लिए उपलब्ध कराएंगी या नहीं।
एपल अब कस्टमर्स को फोन रिपेयर कराने के लिए पुराने फोन के ऑरिजनल पार्ट का इस्तेमाल करने देगा। इस प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करके और यूजर्स को भागों के बारे में पूरी जानकारी देकर कंपनी ट्रांसपेरेंसी को और बढ़ावा देना चाहती है।
इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से आपके फोन की लाइफ का विस्तार होगा और iPhone रिपेयरिंग को बढ़ावा मिलेगा। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।'
iPhone रिपेयरिंग के तरीके में बदलाव
- Apple ने कहा है कि आने वाले महीनों में iPhones को ठीक करने के तरीके को बदल करेगा।
- लोग और मरम्मत की दुकानें नए iPhone को ठीक करने के लिए पुराने iPhone से असली Apple भागों का उपयोग कर सकेंगी।
- इससे लोगों को भी फायदा होगा और पर्यावरण भी सुरक्षित होगा।
- सबसे पहले, यह केवल iPhone 15 और नए फोन के लिए काम करेगा।
-
iPhone यूजर्स के लिए क्यों होगा खास?