Ola Electric ने मार्च 2024 में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए 53000 से अधिक बुकिंग दर्ज की है। इसके साथ ओईएम का दावा है कि उसने लगातार पांचवें महीने अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने यह भी कहा कि वित्त वर्ष 2024 में समग्र इलेक्ट्रिक दोपहिया उद्योग में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। Ola Electric ने अपने S1 Pro और S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए नए ऑफर की घोषणा की है। ब्रांड चुनिंदा बैंक लोन और EMI पर 5 हजार रुपये का कैशबैक दे रही है। यह ऑफर केवल 15 अप्रैल तक ही लागू है। इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप ओला के निकटतम एक्सपीरिएंस सेंटर पर जा सकते हैं।
Ola Electric के प्रोडक्ट्स
कंपनी के पोर्टफोलियो में केवल तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। इसमें S1 X, S1 Air और S1 Pro शामिल हैं। कंपनी ने 2022-23 के दौरान 205 पेटेंट के लिए आवेदन भी किया है। ईवी निर्माता ने भारत के ईवी बाजार में टीवीएस, सुजुकी, होंडा और बीवाईडी सहित प्रमुख प्रतिस्पर्धियों से आगे निकलकर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। ओला इलेक्ट्रिक के R&D सेंटर भारत, यूके और अमेरिका सहित कई स्थानों पर फैले हुए हैं।