Vivo के सब ब्रांड iQOO अपने लेटेस्ट फोन को लॉन्च करने की तैयारी है। हम iQOO Z9 Turbo की बात कर रहे हैं जिसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया गया है। इस फोन को महीने के आखिर यानी 24 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। जानकारी यह भी सामने आई है कि ये Redmi Turbo 3 और Realme GT Neo 6 को सीधी टक्कर देगा।
स्मार्टफोन मार्केट में लगातार कंपनियां नए फोन को लाने में जुटी हुई है। इसी सिलसिले में iQOO भी अपने नए फोन को लॉन्च करने जा रहा है। iQOO Z9 Turbo की लॉन्च की तारीख की जानकारी सामने आ गई है। कंपनी इस फोन को 24 अप्रैल को चीन मेंZ-सीरीज फोन के तहत लॉन्च करेगी।
आपको बता दें कि Z9 Turbo की सीधी टक्कर Redmi Turbo 3 और Realme GT Neo 6 से होगी। इसके अलावा तीनों डिवाइस में क्वॉलकॉम का Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट पेश किया जाएगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।