ओप्पो की ए सीरीज का यह स्मार्टफोन पिछले साल 12999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। 3 हजार रुपये की कटौती के बाद इसे 9999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ओप्पा का यह फोन दो कलर ऑप्शन ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग गोल्ड में आता है। इस फोन को ओप्पो इंडिया और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Oppo A38 स्मार्टफोन की कीमत में कंपनी ने जबरदस्त कटौती की है। बजट स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ओप्पो का यह फोन अब पहले से कम कीमत में घर ला सकते हैं। कंपनी ने अपने अफोर्डेबल Oppo A38 स्मार्टफोन के दाम 3000 रुपये कम किए हैं। यह फोन मीडियाटेक के दमदार प्रोसेसर के साथ आता है।

Oppo A38 Price Cut

ओप्पो की ए सीरीज का यह स्मार्टफोन पिछले साल 12,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।

3 हजार रुपये की कटौती के बाद इसे 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ओप्पा का यह फोन दो कलर ऑप्शन ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग गोल्ड में आता है। इस फोन को ओप्पो इंडिया और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Oppo A38 के फीचर्स

डिस्प्ले: OPPO A38 स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.56-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: ओप्पो के इस फोन में मीडियाटेक का ऑक्टा-कोर हेलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 4GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है।

कैमरा : OPPO A38 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स : OPPO A38 में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। यह फोन डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।