हाल ही में एपल ने अपनी लेटेस्ट सीरीज को लॉन्च किया था। iPhone 15 सीरीज में 4 फोन्स शामिल है। मगर बड़ी खबर ये है कि अभी आईफोन 15 को आए ज्यादा समय भी नहीं हुआ और ऑनलाइन iPhone 16 के फीचर्स सामने आने लगे है। मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी आईफोन 16 में 120 रिफ्रेश रेट और नया चिपसेट दे सकती है।

अभी लोगों में आईफोन 15 सीरीज का क्रेज खत्म भी नहीं हुआ कि कंपनी ने नए आईफोन की तैयारी शुरू कर दी है। जी हां ये हम नहीं मीडिया रिपोर्ट कह रही है, जिसमें आईफोन 16 सीरीज के फीचर्स सामने आएं है।

जानकारी मिली है कि कंपनी अगली पीढ़ी के iPhone 16 की तैयारी में जुट गई है। इसके फीचर्स के बारे में लीक ऑनलाइन दिखाई देने लगे हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि इस साल की iPhone 15 सीरीज को कंपनी ने कई अलग-अलग अपग्रेड किए हैं। ऐसा लगता है कि 2024 में आने वाले आइफोन के वर्जन में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

iPhone 16 में 120Hz डिस्प्ले

जानकारी मिली है कि आईफोन 15 के स्टैडर्ड मॉडल्स में आपको 120Hz डिस्प्ले मिलने की संभावना है। अब तक आईफोन में 60Hz स्क्रीन की सुविधा मिल रही है। ये एक बड़ी बात है क्योंकि बहुत से ऐसे एड्रॉइंड फोन है,जो कम कीमतों में भी 120Hz डिस्प्ले की सुविधा देते हैं।

मिलेगी बड़ी स्क्रीन

इतना ही नहीं यह भी बात सामने आयी है कि iPhone 16 Pro में 6.3-इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा, वहीं iPhone 16 Pro Max, 6.9-इंच की स्क्रीन मिल सकती है।

अगर स्टैडर्ड मॉडल की बात करें तो iPhone 16 और iPhone 16 Plus की स्क्रीन साइज में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

इसका मतलब यह है कि स्टैंडर्ड और प्लस मॉडल में क्रमशः 6.1-इंच और 6.7-इंच स्क्रीन ही मिल सकती हैं।

सॉलिड-स्टेट बटन की सुविधा

Apple iPhone 15 Pro लाइनअप के साथ ही सॉलिड-स्टेट बटन पेश करने पर विचार में थी। यह iPhone SE सीरीज के होम बटन में पाए जाने वाले हैप्टिक फीडबैक सिस्टम की तरह काम करता है।