अमेरिका के न्यू जर्सी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नौ किलोमीटर की गहराई पर था। इससे पहले न्यूयॉर्क शहर और उसके आसपास का क्षेत्र में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि 4.0 तीव्रता के भूकंप के बाद किसी महत्वपूर्ण क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।
Earthquake in US: अमेरिका में फिर आया भूकंप, न्यूजर्सी में महसूस किए गए झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 रही तीव्रता
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/04/nerity_4e8a81299f77b01e8a0ea1ec378c49f7.jpg)