नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी तरह की झूठी सूचनाओं और अफवाहों से निपटने के लिए चुनाव आयोग ने बड़ी पहल की है। इसके तहत अब ऐसी किसी झूठी सूचना या अफवाह पर आयोग चुप नहीं बैठेगा, बल्कि वह ऐसी सूचनाओं की सच्चाई का पर्दाफाश भी करेगा।

चुनाव आयोग ने यह पहल चुनाव के दौरान चुनावी प्रक्रिया से जुड़ी गतिविधियों को लेकर किए जाने वाले दुष्प्रचार से निपटने के लिए शुरू की है। आयोग ने इसके तहत अपनी वेबसाइट पर मिथ वर्सेस रियलटी नाम से एक पोर्टल भी लॉन्च किया है। जिसमें अब वह ऐसी प्रत्येक सूचनाओं को प्रदर्शित करेगा और साथ ही इसकी सच्चाई के बारे में भी बताएगा।

सोशल मीडिया पर फैलाए जाने वाले झूठ पर फोकस

आयोग का इस दौरान सबसे अधिक फोकस सोशल मीडिया पर फैलाए जाने वाले इससे जुड़े झूठ पर है। आयोग का मानना है कि इससे चुनाव की साख प्रभावित होती है। साथ ही चुनावी प्रक्रिया पर लोगों के भरोसे को भी कमजोर कर रही है।