Ajay Nishad Resign बिहार में भाजपा (BJP) को बड़ा झटका लगा है। एक बड़े सांसद ने चुनाव से पहले पार्टी का साथ छोड़ दिया है। भाजपा सांसद अजय निषाद (Ajay Nishad) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी दी है। उन्होंने लिखा कि भाजपा के छल से आहत होकर पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। बता दें कि अजय निषाद इस वक्त मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur Seat) से सांसद हैं। भाजपा ने इस बार वहां से दूसरे प्रत्याशी को टिकट दे दिया है। टिकट नहीं मिलने की वजह से नाराज चल रहे थे।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं अजय निषाद

अब अनुमान है कि भाजपा से बेटिकट हो चुके मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद मंगलवार को कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। दिल्ली में वे पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। चर्चा है कि वे मुजफ्फरपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे।

अजय अगर कांग्रेस में आते हैं तो इस चुनाव में पाला बदल का यह बड़ा उदाहरण होगा। भाजपा से बेटिकट हुए सासाराम के सांसद छेदी पासवान भी कांग्रेस के संपर्क में बताए जा रहे हैं।