सैमसंग के वॉइस-असिस्टेंट बिक्सबी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। बहुत जल्द सैमसंग के बिक्सबी यूजर्स के लिए वॉइस असिस्टेंट में एक नया अपडेट पेश होने जा रहा है। कंपनी अपने चैटबॉट में एआई जनरेटिव की खूबियों को जोड़ने पर विचार कर रही है। हालांकि ऐसा कब तक होने जा रहा है इस बारे में अपडेट नहीं आया है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

सैमसंग के वॉइस-असिस्टेंट बिक्सबी का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक नया अपडेट सामने आ रहा है। कंपनी अपने बिक्सबी यूजर्स को वर्चुअल असिस्टेंट की सुविधा देने जा रही है।

जी हां, कंपनी अपने चैटबॉट में एआई जनरेटिव की खूबियों को जोड़ने पर विचार कर रही है। एआई के साथ इस चैटबॉट को पहले से काफी बेहतर बनाया जा सकता है।

कंपनी क्यों पेश करने जा रही नया बदलाव

दरअसल, सैमसंग को अपना वर्चुअल असिस्टेंट मार्केट में मौजूद दूसरे चैटबॉट से बेहतर बनाने की जरूरत है। मार्केट में इन दिनों कई कंपनियां मौजूद हैं जो इंटरनेट यूजर का काम एआई चैटबॉट के साथ आसान बना रही हैं।

वहीं बिक्सबी की बात की जाए तो सैमसंग का वर्चुअल असिस्टेंट एडवांस खूबियों से लैस नहीं है। सैमसंग डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए बिक्स्बी वर्चुअल असिस्टेंट काम में आता है।

ऐसे में सैमसंग के फोन और अप्लाइंसेस को स्मार्ट बनाना जरूरी है। बिक्सबी में एआई की खूबी को जोड़ना कंपनी को मार्केट में मौजूद दूसरे चैटबॉट के साथ प्रतिस्पर्धा में बनाए रखेगा।

गूगल और एपल भी दौड़ में शामिल

मालूम हो कि इससे पहले कंपनी ने अपने वर्चुअल असिस्टेंट को फोन में बेहतर बनाते हुए कुछ खूबियां जोड़ी थीं। सैमसंग के इस वर्चुअल असिस्टेंट को गूगल असिस्टेंट और एपल सिरी से हमेशा से ही प्रतिस्पर्धा मिलती आई है।वहीं, गूगल जेमिनी के साथ वर्तमान में यूजर्स को लुभा रहा है तो एपल भी एआई फीचर्स को लेकर काम कर रहा है। यही वजह है कि कंपनी इस वर्चुअल असिस्टेंट को पहले से बेहतर बनाने पर काम कर रही है।