boAt ने भारत में अपना पहला ऐसा हेडफोन लॉन्च किया है जिसमें हेड ट्रैकिंग 3D ऑडियो और Spatial साउंड फीचर मिलता है। इनमें 20 घंटे का बैकअप देने वाली बैटरी दी गई है। लेकिन हेड ट्रैक स्पैटियल मोड में ये 15 घंटे चल सकते हैं। हेडफोन में सीमलैस ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए ब्लूटूथ v5.2 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी boAt ने भारत में अपना पहला ऐसा हेडफोन लॉन्च किया है जिसमें हेड ट्रैकिंग 3D ऑडियो और Spatial साउंड फीचर मिलता है। इसमें स्पैटियल ऑडियो टेक्नोलॉजी का उपयोग करके 3डी एक्सेलेरोमीटर और जाइरोस्कोप को इंटीग्रेट किया गया है।
boAt ने Nirvana Eutopia को प्रीमिया ब्लैक और प्रीमिया व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। आइए इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं।
स्पेसिफिकेशन
हेडफोन्स में 40mm के डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं जो उन्नत 3D स्पैटियल ऑडियो सुनिश्चित करते हैं। बॉट ने कहा है कि हेडफोन आपके चेहर के मूवमेंट के हिसाब से ऑडियो को एडजस्ट कर सकते हैं।
डायरेक्शन बदलने पर ऑडियो अपने आप एडजस्ट हो जाता है। इमर्सिव ऑडियो के लिए कंपनी ने कई और फीचर्स भी ऑफर किए हैं।
20 घंटे की बैटरी लाइफ