Xiaomi ने भारत में अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज यानी Xiaomi 14 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो डिवाइस- Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra को शामिल किया गया है। ये कंपनी के प्रीमियम फोन है जिसकी कीमत 69999 रुपये से शुरू होती है। आपको बता दें कि इन डिवाइस को पहले ही ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया गया है।
फरवरी के आखिर में आयोजित किए गए MWC 24 में कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में Xiaomi 14 सीरीज को लॉन्च किया गया था । अब कंपनी ने इस सीरीज को भारत में भी पेश कर दिया गया है। आपको बता दें कि इन डिवाइस को कल यानी 7 मार्च को भारत में पेश किया गया।
इस सीरीज में कंपनी ने Xiaomi के नए फ्लैगशिप फोन- Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra को पेश किया गया हैं। Xiaomi 14 Ultra और Xiaomi 14 में कस्टमर्स को क्वॉलकाम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। आइये इन डिवाइस के बारे में जानते हैं।
Xiaomi 14 सीरीज की कीमत
- Xiaomi के दोनों डिवाइस को सिंगल कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। कीमत की बात करें तो Xiaomi 14 के 12GB + 256GB स्टोरेज की कीमत 69,999 रुपये है।
- इसे आप 11 मार्च दोपहर 12 बजे से देशभर में Amazon, Flipkart, mi.com और Xiaomi रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।
- वहीं Xiaomi 14 Ultra के 16GB+512GB का सिंगल स्टोरेज की कीमत 99,999 रुपये है। Xiaomi एक Xiaomi 14 Ultra रिज़र्व वर्जन भी ला रहा है, जिसकी बुकिंग 11 मार्च से 9,999 रुपये में शुरू होगी।
- ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर कस्टमर्स को 5,000 रुपये के कैशबैक मिल सकता है।
- इसके अलावा कंपनी Xiaomi 14 सीरीज की खरीद पर एक्स्ट्रा 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
- कंपनी ने Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra के खरीदारों और हाल के Xiaomi फ्लैगशिप फोन के मालिकों के लिए Xiaomi प्रायोरिटी क्लब भी पेश किया है।
- इसके तहत कंपनी मुफ्त पिकअप और ड्रॉप सेवा, 2 घंटे की मरम्मत अवधि या एक स्टैंडबाय डिवाइस की गारंटी में मदद की जाएगी।
- Xiaomi 14 को 3 कलर ऑप्शन जेड ग्रीन, मैट ब्लैक और क्लासिक व्हाइट में पेश किया गया है।
- Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध हैऔर जिसमें वेगन लेदर फिनिश है।