कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ दिए अपने बेटे यतींद्र के अभद्र बयानों का बचाव किया है। लेकिन भाजपा ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री पर किए गए निजी हमले के लिए यतींद्र के खिलाफ चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।कांग्रेस नेता सिद्दरमैया ने सोमवार को अपने बेटे के अपशब्दों का बचाव करते हुए कहा कि यतींद्र का इरादा अमित शाह का अपमान करना कभी भी नहीं था। उनका बयान अदालत में पेश सीबीआइ की रिपोर्ट के आधार पर था।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
पूर्व विधायक यतींद्र ने विगत गुरुवार को चमाराजानगर जिले के हनूर कस्बे में पार्टी की एक बैठक में कहा था, 'गृह मंत्री अमित शाह एक गुंडा, राउडी है। उनके खिलाफ गुजरात में हत्या के आरोप दर्ज हैं और उन्हें वहां से तड़ीपार कर दिया गया था। (प्रधानमंत्री) मोदी ने ऐसे ही लोगों को अपने आस-पास रख कर राजनीति की है।'
इसी के अगले दिन भाजपा की कर्नाटक इकाई ने यतींद्र के बयान के आधार पर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी ने इस भाजपा नेता पर निजी हमला बताया है। और शाह के खिलाफ अपमानजनक और अभद्र भाषा के प्रयोग के लिए यतींद्र के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बताया है।