UP Lok Sabha Chunav: भाजपा से ट‍िकट कटने के बाद मौजूदा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) का पहला र‍िएक्‍शन सामने आया है। वरुण गांधी ने बुधवार को एलान करते हुए कहा क‍ि वह पीलीभीत सीट से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।वरुण गांधी ने कहा, ''बिना किसी भेदभाव के अपने निर्वाचन क्षेत्र और उसके लोगों की भलाई और कल्याण के लिए किए गए मेरे सभी ईमानदार योगदानों के बावजूद मेरे साथ क्या हुआ, इसकी मुझे उम्मीद नहीं थी।'' भाजपा के एक प्रवक्ता ने कहा, "जितिन प्रसाद ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, जो नामांकन प्रक्रिया के समापन का प्रतीक है।"

पीलीभीत 1989 से भाजपा सांसद मेनका और फिर वरुण गांधी का गढ़ रहा है, जब उन्होंने जनता दल के बैनर तले इस निर्वाचन क्षेत्र से अपनी पहली लोकसभा जीत हासिल की थी।

वह 1991 का चुनाव हार गई थीं, लेकिन 1996 में उन्होंने फिर से पीलीभीत सीट जीत ली और 1996, 1998, 1999 और 2004 में भी इस सीट से जीतती रहीं।