Baltimore Bridge Collapse: अमेरिका के मैरीलैंड स्थित बाल्टीमोर में एक मालवाहक जहाज के टकराने से पुल धाराशायी होकर नदी में गिर गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत की आशंका जताई गई है।बता दें कि इस जहाज के चालक दल में सभी भारतीय नागरिक थे। मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर ने जहाज पर सवार भारतीय क्रू मैंबर्स की तारीफ की है। गवर्नर ने उन्हें हीरो बताया है।

हादसे से पहले दी गई थी चेतावनी

मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर ने कहा कि बाल्टीमोर में जहाज के ब्रिज से टकराने से पहले चालक दल द्वारा चेतावनी दी गई थी। इसके बाद अधिकारियों ने ब्रिज पर यातायात को रोक दिया और लोगों को वहां से तुरंत निकाला।

गवर्नर मूर ने की चालक दल की तारीफ

गवर्नर मूर ने कहा कि चालक दल की सूझबूझ के कारण लोगों की जान बचाने में मदद मिल पाई। ये लोग होरी हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि मालवाहक जहाज के चालक दल ने हार्बर कंट्रोल को बताया था कि उन्होंने जहाज से नियंत्रण खो दिया है।

चालक दल की सूझबूझ से बची जान

मैरीलैंड के सीनेटर क्रिस वान होलेन ने कहा कि जहाज ब्रिज से टकराने के बाद नदी में गिर गया। पुल से टकराने से पहले उन्होंने चेतावनी जारी की थी, जिससे यातायात रोककर लोगों की जान को बचाया जा सका।

हादसे की जांच जारी

क्रिस वान होलेन ने कहा कि इस हादसे की जांच अभी जारी है। हालांकि, शुरुआती जांच से पता चलता है कि ब्रिज को बंद होने के बाद से कोई भी उसे पार नहीं कर रहा था। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि पुल पर एक सड़क चालक दल के वाहन खड़े थे और ऐसा प्रतीत होता है कि वे पानी में डूब गए हैं।