रोहा मारवाड़ी समाज के पुरुष महिला युवक युवति और बच्चों ने सामुहिक होली खेल होली की बघाइंया देने के पस्चात सांय तिन बजे से रोहा पंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में रोहा राजस्थानी सार्वजनिक कमिटी के तत्वावधान में अनुष्टित होली प्रीति सन्मिलन का शुभारंभ कमिटी अध्यक्ष नरसिंह लाल अग्रवाला द्वारा विध्नहर्ता गणपति के प्रतिमुर्ती के  समक्ष द्वीप प्रज्वलन और काव्या अग्रवाल द्वारा गणेश वंदना पर नृत्‍य परिवेशन कर शुभारंभ करने के साथ ही युवा रमेश पारीक के संचालन में अनुष्टित प्रीति सन्मिलन के उपलक्ष में अनुष्टित गीत नृत्य प्रतिस्पर्धा में रोहा,चापरमुख से आये पुरुष महिला युवक युवतियों और नन्हे मुन्नै बच्चों  ने राजस्थानी गीतों पर नृत्य परिवेशन करने के साथ ही कविता आवृति और नाट प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध करने के साथ ही रोहा राजेश शर्मा एंड चंग पार्टी ने चंगों की थाप के साथ एक से बढकर एक राजस्थानी धमालों का परिवेशन कर समस्त क्षेत्र को मुखरित करने के साथ ही राजस्थान की शुंधी मिट्टी के महक से महक उठा रोहा।

           साथ ही होली के उपलक्ष में अपनी परम्परा कायम रखते हुवे तैयार की गयी बुरा ना मानो होली है पुरुष महिला युवकों की उपाधीयां विकास खेतान,रामनिवास शर्मा,हरि शर्मा और मेनका खेतान ने प्रदान करने के साथ ही प्रतिस्पर्धा में निर्णायक के तौर पर कैलाश खेतान, ललित कोठारी और रामनिवास शर्मा ने अपनी भुमिका निभाते हुवे प्रतिस्पर्धा परिणाम घोषित करने के साथ ही विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया।

साथ ही मारवाड़ी युवा मंच रोहा शाखा के अध्यक्ष शिव शर्मा को उनके अवदान के लिए पूप्रमायुमं द्वारा थर्ड वेस्ट रॉरेल शाखा अध्यक्ष अवार्ड के लिए चयन करने बधाइंया दी ।

           रात्री प्रीति भोज के साथ संपन्न हुवे सन्मिलन में रोहा राजस्थानी सार्वजनिक कमिटी के अध्यक्ष नरसिंहलाल अग्रवाला,सचिव मातुराम शर्मा,उपाध्यक्ष परषोतम शर्मा,सह सचिव संदीप खाटुबाला,कोषाध्यक्ष विष्णु खेतान, बाबुलाल सेठीया, चापरमुख के समाजसेवी सीताराम अग्रवाला, गौरीशंकर अग्रवाला मंचासिन रहने के साथ ही ईस उपलक्ष में रोहा, चापरमुख, नगांव,बारहपुजीया से आये मारवाड़ी समाज के सैकड़ों पुरुष महिला युवक युवति और बच्चों ने हिस्सा लिया।