आने वाले कुछ महीनों में भारत में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएगा। आज हम आपको 5 ऐसे फोन के बारे में बताएंगे जिनका इंतजार कस्टमर्स लंबे समय से कर रहे हैं। इस लिस्ट में गूगल पिक्सल 8a सैमसंग गैलेक्सी M55 और वनप्लस नॉर्ड CE 4 जैसे स्मार्टफोन शामिल है। आइये इस डिवाइस से जुड़ी सभी जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।

स्मार्टफोन कंपनियां लगातार अपने कस्टमर्स के लिए नए डिवाइस लाती रहती है। इसका सीधा कारण ये है कि कपनी अपने कस्टमर्स को नए इनोवेशन और तकनीकी से जोड़े रखना चाहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनियां कुछ महीनों में अपने बहुत से फोन लॉन्च करने के लिए तैयारी है।

आपको बता दें कि सैमसंग, वनप्लस और गूगल जैसी कंपनियां अपने नए फोन को लाने की तैयारी में हैं। आज हम आपको यहां 5 ऐसे अपकमिंग फोन के बारे में बताएंगे, जिसका इंतजार कस्टमर्स बढ़ी बेताबी के साथ कर रहे हैं। इस लिस्ट में Google Pixel 8a, Samsung Galaxy M55, Oneplus Nord CE 4 और Realme GT 5 Pro तक कई डिवाइस शामिल है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

इन अपकमिंग स्मार्टफोन में लगभग हर कीमत पर एक डिवाइस होंगे। जहां गैलेक्सी M55 और वनप्लस नॉर्ड CE 4 जैसे डिवाइस ल्यू मिड-रेंज स्मार्टफोन है। वहीं पिक्सल 8a उन लोगों के लिए होगा, जिन्हें कम से कम कीमत में Google के लेटेस्ट हार्डवेयर और बेहतरीन एंड्रॉइड अनुभव की जरूरत है। Realme GT 5 Pro की बात करें तो ये उन यूजर्स के लिए है, हाई-एंड एंड्रॉइड स्मार्टफोन का इंतजार है।

Google Pixel 8a

  • Google जल्द ही अपने नए फोन को लॉन्च कर सकता है। वैसे कंपनी ने अभी तक Pixel 8a की लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद कि जा रही है कि कंपनी 14 मई को अपने आगामी डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (Google I/O 2024) में इसकी घोषणा कर सकती है।
  • आपको बता दें कि ये कंपनी के लेटेस्ट पिक्सल 8 स्मार्टफोन का टोन्ड-डाउन वर्जन होगा, जिसमें आपको Tensor G3 प्रोसेसर के साथ Google AI सुविधाएं और बेस्ट एंड्रॉइंड एक्सपीरियंस मिलता है।
  • इसके अलावा ये बात भी सामने आई है कि इस डिवाइस को इसके सक्सेसर यानी Pixel 7a से कुछ बड़े अपग्रेड मिलेंगे।