रविवार अल सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक ईको वेन को टक्कर मारकर फरार हुए डंपर व ड्राइवर को पुलिस ने घटना स्थल से आठ किमी दूर से गिरफ्तार किया है। डपंर बिना नंबर का निकला। डपंर में भरी बजरी वैध थी या अवैध इसकी पुलिस जांच करेगी।बजरी से भरे डंपर ने गलत साइड आकर सामने से आ रही वैन को टक्कर मार दी थी। वैन में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।