देश की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti की ओर से जल्‍द ही नई जेनरेशन Dzire को लॉन्‍च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्टिंग वर्जन को हाल में स्‍पॉट किया गया है। जिसके बाद गाड़ी में किन फीचर्स को दिया जा सकता है। इसकी जानकारी भी सामने आई है। कंपनी नई जेनरेशन Dzire में क्‍या बदलाव कर सकती है। आइए जानते हैं।

 देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति जल्‍द ही अपनी Dzire को अपडेट देने वाली है। कंपनी इस कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार को नई जेनरेशन तकनीक और डिजाइन के साथ ला सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल में ही इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मारुति Dzire में क्‍या बदलाव कर सकती है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

मारुति Dzire की आएगी नई जनरेशन

भारत में कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार के तौर पर मारुति की Dzire को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। कंपनी की योजना इस गाड़ी का नया जेनरेशन वर्जन लाने की है। लॉन्‍च से पहले कई चरणों में इस गाड़ी की टेस्टिंग की जा रही है। हाल में ही इस कार की जेनरेशन को टेस्टिंग के दौरान स्‍पॉट किया गया है। जानकारी के मुताबिक नई जेनरेशन Dzire को हिमाचल प्रदेश के कुफरी और नारकंडा में स्‍पॉट किया गया। हिमाचल में कंपनी इस कार की हाई अल्टीट्यूड टेस्टिंग कर रही थी। जिसमें कम तापमान से लेकर आने वाली चुनौतियों की जानकारी को लेकर कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।

मिली यह जानकारी

कंपनी की ओर से टेस्टिंग के दौरान नई जेनरेशन Dzire को देखा गया। गाड़ी को अच्‍छी तरह से कवर किया हुआ था। फिर भी यह जानकारी मिली कि इसमें मारुति की ओर से सनरूफ जैसे फीचर को दिया जा सकता है। साथ ही गाड़ी के फ्रंट और रियर डिजाइन में भी बदलाव किए जा सकते हैं।

मिलेगा नया इंजन

उम्‍मीद की जा रही है कि मारुति की ओर से नई जेनरेशन डिजायर में नया इंजन दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक कंपनी इसमें 1.2 लीटर का नया जेड सीरीज इंजन दे सकती है, जिससे इनका एवरेज 35 किलोमीटर से ज्‍यादा हो सकता है। बेहतर एवरेज के लिए इस कार में नए इंजन को हाइब्रिड तकनीक के साथ भी ऑफर किया जाएगा।