स्‍वीडन की कार निर्माता Volvo की ओर से भारतीय बाजार में हाल में ही XC40 रिचार्ज के सिंगल मोटर वेरिएंट को लॉन्‍च किया गया है। कंपनी की ओर से अब इस कार के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया है। किस कीमत पर इस कार को बुक करवाया जा सकता है। इसमें कैसे फीचर्स को दिया गया है। आइए जानते हैं।

लग्‍जरी कारों को भारत में ऑफर करने वाली कंपनी Volvo की ओर से हाल में ही XC40 रिचार्ज के सिंगल मोटर वेरिएंट को लॉन्‍च किया गया था। अब कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि इस गाड़ी के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि गाड़ी को किस कीमत पर बुक करवाया जा सकता है। इसकी कीमत क्‍या है और इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है।

शुरू हुई बुकिंग

Volvo की ओर से XC40 रिचार्ज के सिंगल मोटर वेरिएंट के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी को आधिकारिक वेबसाइट पर एक लाख रुपये की कीमत पर बुक करवाया जा सकता है। यह कंपनी की ओर से भारत में तीसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी है जिसे भारत में ही असेंबल किया गया है।

कैसे हैं फीचर्स

कंपनी की ओर से XC40 रिचार्ज के सिंगल मोटर वेरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी में लेदर फ्री इंटीरियर के साथ ही ADAS एलईडी हेडलाइट, बिल्‍ट इन गूगल असिस्‍टेंट, गूगल प्‍ले, गूगल मैप, वोल्‍वो कार एप, आठ स्‍पीकर के साथ हाई परफॉमेंस साउंड सिस्‍टम, वोल्‍वो ऑन कॉल, एडवांस एयर प्‍यूरीफायर सिस्‍टम, रिवर्स कैमरा, ब्‍लाइंड स्‍पॉट इन्‍फॉर्मेशन सिस्‍टम के साथ क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, पायलट असिस्‍ट, लेन कीप एड, सात एयरबैग और वायरलैस चार्जिंग स्‍मार्टफोन जैसे फीचर्स मिलते हैं।