Realme ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया फोन Realme 12X लॉन्च किया है। इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है। फोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन Blue Bird और Black Jade में पेश किया है। इसी के साथ डिवाइस 12GB+12GB रैम और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है। डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।

रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए 12GB+12GB रैम वाला तगड़ा फोन लॉन्च किया है। नया फोन Realme 12 Series में लॉन्च किया गया है। फोन को Realme 12X नाम से होम मार्केट चीन में लाया गया है।

कंपनी का यह फोन 512GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। इस फोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन में पेश किया है। आइए जल्दी से फोन के स्पेक्स और कीमत पर एक नजर डाल लें-

Realme 12X स्पेक्स

प्रोसेसर- रियलमी के इस फोन को MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ लाया गया है।

डिस्प्ले-रियलमी का यह फोन 6.67 इंच LCD screen और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है। फोन 625 nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है।

रैम और स्टोरेज- रियलमी फोन 12GB+12GB वर्चुअल रैम और 256GB/512GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। फोन 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

कैमरा-Realme 12X फोन 50MP मेन और 8MP सेल्फी कैमरा के साथ लाया गया है.

बैटरी-नया फोन 5000mAh बैटरी और 15W fast charging फीचर के साथ लाया गया है।

कलर ऑप्शन- रियलमी का यह फोन Blue Bird और Black Jade कलर ऑप्शन में लाया गया है।

ओएस- रियलमी का यह फोन Android 14 बेस्ड Realme UI 5.0 ओएस के साथ लाया गया है

Realme 12X की कीमत

  • Realme 12X के 12GB+256GB वेरिएंट को 1499 युआन यानी लगभग 17296 रुपये में लाया गया है।
  • Realme 12X के 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 1799 युआन यानी लगभग 20758 रुपये है।

इस फोन को 1 अप्रैल 2024 से चीन में पहली सेल के साथ पेश किया जा रहा है। सेल में फोन की कीमत पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।