अगर आप एक नया फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं और आपका बजट 25000 रुपये से कम है तो हम आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन लाए है। हाल ही में Oppo ने अपने नए 5G फोन Oppo F25 Pro 5G को लॉन्च किया है। इस फोन को अमेजन पर 25000 रुपये से कम की कीमत पर लिस्ट किया गया है।

जानी मानी कंपनी Oppo ने अपने कस्टमर्स के लिए हाल ही में अपने नए 5G फोन को लॉन्च किया था। Oppo F25 Pro 5G को 29 फरवरी को भारत में 25000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस फोन को 5 मार्च को सेल पर उपलब्ध कराया था।

आपको बता दें कि इस फोन को अमेजन पर 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। आज हम आपको बताएंगे कि आप इस डिवाइस पर कैसे डिस्काउंट पा सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Oppo F25 Pro 5G की कीमत और ऑफर्स

  • इस फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये गई है।
  • वहीं फोन के 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 25,999 रुपये तय की गई है।
  • इस फोन को दो कलर ऑप्शन -लावा रेड और ओसियन ब्लू में पेश किया गया है।
  • ऑफर्स की बात करें तो SBI, ICICI और HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से इस फोन को खरीदने पर आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
  • एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो इस फोन पर अमेजन 22,150 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। आपको बता दें कि ये डिस्काउंट आपको एक्सचेंज डिवाइस की स्थिति और ब्रांड पर निर्भर करता है।
  • Oppo F25 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले- इस फोन में आपको 6.7 इंच, FHD+ 2412×1080 रेजोल्यूशन डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 93.4% स्क्रीन रेशियो, 120Hz रिफ्रेश रेट और 500nits पीक ब्राइटनेस मिलती है।

    प्रोसेसर- इस फोन में आपक MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट मिलता है, जिसे दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज में खरीदा जा सकता है।।

    कैमरा- इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसे 64MP मेन, 8MP वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ लाया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP कैमरा मिलता है।