एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए काम की साबित होने वाली है। क्या आपके मन में भी ख्याल आते हैं कि फोन में कहीं कोई खतरनाक ऐप न हो। अगर हां तो आप अपनी मन की इस शंका को सेकेंडों में दूर कर सकते हैं। आपके फोन में ही मौजूद एक पावरफुल टूल से फोन की सारी डिटेल्स पा सकते हैं।

फोन में ऐप्स डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की साबित होने वाली है।

क्या आप जानते हैं आपके डिवाइस को खतरनाक ऐप्स से बचाने के लिए गूगल की ओर से एक पावरफुल टूल की सुविधा पेश की जाती है। एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो Google Play Protect टूल की जानकारी होनी चाहिए-

Google Play Protect क्या है

दरअसल, गूगल अपने एंड्रॉइड यूजर्स को ऐप डाउनलोड करने के लिए Google Play Store की सुविधा देता है। इसी के साथ यूजर और उसके डिवाइस की सिक्योरिटी के लिए   टूल भी दिया जाता है।

यह टूल आपके एंड्रॉइड फोन में नुकसान पहुंचाने वाली एक्टिविटी का पता लगता है। Google Play Protect यूजर के फोन के उन एप्लीकेशन को चेक करता है, जिन्हें किसी दूसरे सोर्स से डाउनलोड किया गया है।

Google Play Protect कैसे करता है काम

  • यह टूल आपके फोन में किसी भी खतरनाक ऐप को डाउनलोड नहीं होने देता है।
  • फोन में किसी भी तरह के खतरनाक ऐप की मौजूदगी पर गूगल प्ले स्टोर का यह टूल अलर्ट जारी करता है।
  • अलर्ट देने के साथ ही गूगल प्ले स्टोर का यह टूल हार्मफुल ऐप्स को डिएक्टिवेट या रिमूव भी कर सकता है।
  • oogle Play Protect टूल ऐसे करें इस्तेमाल

    गूगल प्ले स्टोर के इस टूल का इस्तेमाल समय-समय पर फोन के ऐप्स को स्कैन करने के लिए कर सकते हैं। टूल का इस्तेमाल करना बेहद आसान है-

    1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर आना होगा।
    2. अब टॉप राइट कॉर्नर पर बने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा।
    3. अब Play Protect पर टैप करना होगा।