जनपद जौनपुर के तहसील शाहगंज में,भागकर की शादी चचेरी बहन पर आया युवक का दिल।मालूम होकि     शाहगंज जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी अपने पट्टीदार के चचेरी बहन पर ही दिल आ गया।और दोनों ने भागकर एक दूसरे से शादी कर ली।मामले की जानकारी होने पर लड़की के परिजन कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर लड़की को घर भेजने की गुहार लगाई। बताया जाता है की क्षेत्र के गाँव निवासी एक युवक अपने घर के बगल में ही अपनी चचेरी बहन पर दिल आगया और दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाकर अपनी एक रंगीन दुनिया सजा ली धीरे धीरे समय बीतने के इनके प्यार के किस्से दोनों के परिजनों को हुई तो परिजनों ने दोनों पर बंदिशें लगा दी।मगर ये बंदिशें ज्यादा दिन तक दोनों को एक दूसरे से मिलने पर रोक नही पाई और दोनों ने मौका पाकर घर से भागकर एक दूसरे से शादी रचा ली कहा यहां तक जाता है की दोनों बालिग हैं। प्रेमी युगल के भागने का मामला कुछ दिन पूर्व का है।शनिवार को दोनों प्रेमी जोड़े जब वापस घर आये तो पूरे गाँव मे बखेड़ा हो गया।तो मामला कोतवाली पहुंचा जहां दोनों पक्ष के लोग जुटे हुए थे।लड़की अपने माँ बाप के साथ जाने को तैयार नही थी।इसी को लेकर मामला उलझा हुआ था। वहीं इस मामले में प्रभारी निरीक्षक तारकेशश्वर राय ने बताया की दोनों बालिग हैं और दोनों पक्षों की बात सुनी गई है अभी कोई निर्णय नही हुआ है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक उक्त प्रेमी युगल थाने पर बैठाए गए हैं।और दोनों पक्ष के लोग थाने पर जुटे हुए थे।