पन्ना।

जंगल छोड़ गांव में आया बाघ,दहसत मैं रहे ग्रामीण,inh के पास एक्सक्लूसिव बाघ का रोमांचक वीडियो

पन्ना-मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व मे बढ़ती बाघों की संख्या के कारण आए दिन बाघ जंगल छोड़ रिहायसी इलाके में आ रहे है।मामला जरधोवा गांव से सामने आया है।जहाँ कान्हा नाम का बाघ गांव के बगल में आ गया।और झाड़ियों के बीच बने गड्ढे के पानी मे काफी देर तक आराम फरमाता रहा।जिसे देख ग्रामीण काफी देर तक दहसत में रहे….inh की टीम मौक़े पर पहुँची बाघ का शानदार एक्सक्लूसिव रोमांचक वीडियो देख रहे है …..

दरअसल पन्ना टाइगर रिजर्व और उत्तरवन मंडल के जंगलों में 90 के लगभग छोटे बाघ विचरण कर रहे है।यही बजह है कि पीटीआर से लगे गांवों में बाघों के आ जाने का खतरा बना रहता है।जिनमे अकोला,मनकी, कुंजवन,जरुआपुर,हिनोता,मझगवां,अमझिरिया,जरधोवा,रमपुरा ये सभी गांव पीटीआर व उत्तरवन मंडल के समीपी गांव है।

क़ादिर पन्ना