जनपद आजमगढ़ में,प्रसूता ने बच्चे को दिया जन्म एंबुलेंस में।मालूम होकि प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला का दर्द जब असहनीय हो गया। तो शुक्रवार की दोपहर उसे लेकर जिला महिला अस्पताल जा रही सरकारी एंबुलेंस को रोकना मजबूरी हो गई। सड़क किनारे वाहन को खड़ा कर एंबुलेंस में तैनात आपात मेडिकल टेक्निशियन ने सूझबूझ का परिचय देते हुए। सुरक्षित प्रसव कराया। और प्रसूता को अस्पताल में, भर्ती कराया। जच्चा-बच्चा दोनों को सुरक्षित देख उनके परिवार वाले ईश्वर को धन्यवाद देते हुए प्रसव कराने में सहयोग करने वाले एंबुलेंस पायलट और प्रसव कराने वाले आपात मेडिकल टेक्निशियन के प्रति आभार प्रकट किया। शहर के समीप बैठौली बाईपास मार्ग पर तैनात 102 एंबुलेंस सेवा को लखनऊ मुख्यालय प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला मरीज की जानकारी देते हुए उसके निवास की लोकेशन बताई गई। समय पर सरकारी एंबुलेंस के पायलट आनंद कुमार एवं आपात मेडिकल टेक्निशियन सूरज कुमार शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वंशी बाजार पहुंच गए। महिला मरीज को लेकर जिला महिला अस्पताल के लिए रवाना हुई एंबुलेंस में सवार प्रसूता जूही यादव को जब दर्द असहनीय हो गया तो एंबुलेंस को रोकना पड़ा और मेडिकल टेक्निशियन सूरज कुमार ने वाहन में ही सुरक्षित प्रसव करा दिया। इसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।