MG Motor भारतीय बाजार में एक और ईवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है क्योंकि उन्होंने हाल ही में Excelor EV के लिए ट्रेडमार्क दाखिल किया है। फिलहाल इलेक्ट्रिक वाहन की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि एमजी ने पिछले साल भी Baojun Yep के लिए एक डिजाइन पेटेंट दायर किया था जो एक छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

MG Motor India वर्तमान में इंडियन मार्केट के अंदर 2 Electric Cars बेचती है। इनमें MG Comet EV और MG ZS EV का नाम शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में एक नई ईवी के लिए पेटेंट रजिस्टर कराया है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

MG कर रही नई EV की तैयारी 

एमजी मोटर भारतीय बाजार में एक और ईवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में Excelor EV के लिए ट्रेडमार्क दाखिल किया है। फिलहाल इलेक्ट्रिक वाहन की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, ट्रेडमार्क दाखिल करने का मतलब यह नहीं है कि नए वाहन का लॉन्च तय हो गया है, लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि MG की ओर से नई EV पेश की जा रही है।

कितनी खास होगी ये कार? 

आपको बता दें कि एमजी ने पिछले साल भी Baojun Yep के लिए एक डिजाइन पेटेंट दायर किया था, जो एक छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी है। कंपनी की ये इलेक्ट्रिक कार, कॉमेट ईवी के साथ अपना प्लेटफॉर्म साझा करती है। एमजी दोनों वाहनों के लिए अपने ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म (GSEV) का उपयोग करता है।