रैपुरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने दर्ज कराई थी दरिंदगी की रिपोर्ट दिनांक 9/5/2023 को फरियादिया ने थाना रैपुरा में आकर रिपोर्ट की थी कि दिनांक 8/5/2023 को आरोपी घर छोड़ने की कहकर जंगल की तरफ ले गया। जहां आरोपी ने उसके साथ जबरन बुरा काम किया। पवई से महिला उपनिरीक्षक अंजली के द्वारा दर्ज कर थाना रैपुरा में अपराध क्रमांक 89/23 धारा 323,376(2/N) कायम किया गया। रिपोर्ट के 6 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे आज न्यायालय पवई में पेश किया जा रहा है। अपराधी को पकड़ने में थाना प्रभारी सुधीर बेगी, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र असाटी, बच्चू सिंह, प्रमोद प्रजापति, महिला आरक्षक चांदनी जैन का विशेष योगदान रहा।