जनपद लखनऊ में,महिला सिपाही से छेड़खानी करना पड़ा भारी पुलिस इंस्पेक्टर को।मालूम हो कि लखनऊ में, महिला सिपाही ने कृष्णानगर कोतवाली के कार्यवाहक थाना। प्रभारी कैलाश चंद्र दुबे पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। जिसकी जांच विशाखा कमेटी कर रही है। मंगलवार को आरोपों में, घिरे एडिशनल इंस्पेक्टर को उनके पद से हटाते हुए। पश्चिम जोन से अटैच किया गया। वहीं, मड़ियांव में, तैनात एडिशनल इंस्पेक्टर मड़ियांव संजय कुमार सिंह को इंस्पेक्टर कृष्णानगर का चार्ज मिला है। कृष्णानगर कोतवाली में, तैनात महिला सिपाही ने इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र दुबे के, खिलाफ डीसीपी दक्षिण तेज स्वरूप से शिकायत की थी। आरोप था कि इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही की हमराही के तौर पर ड्यूटी लगाई थी। इस दौरान कई बार गलत बातें की। विरोध करने पर सिपही को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने लगे। एडिशनल इंस्पेक्टर पर लगे गम्भीर आरोपों की जांच डीसीपी ने विशाखा कमेटी को सौंपी थी। जो अभी चल रही है। वहीं, मंगलवार को पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने एडिशनल इंस्पेक्टर कृष्णानगर कैलाश चंद्र दुबे से चार्ज वापस लेकर उन्हें पश्चिम जोन से सम्बद्ध कर दिया।