गूगल अपने एड्रॉइंड यूजर्स के लिए बहुत से खास फीचर्स को पेश करता है जो आपकी लाइन को आसान बना देते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ हिडेन फीचर्स के बारे में बताएंगे। ये फीचर्स आपको बहुत से बेहतरीन एक्सपीरियंस देते हैं। इसमें एंड्रॉइड डिवाइस मैनेजर और एंड्रॉइड स्क्रीन कास्ट जैसी सुविधाएं शामिल है। आइये इसके बारे में जानते हैं।'
भारत और दुनिया भर में बहुत से ऐसे लोग हैं , जो अपनी जरूरतों के हिसाब से इस डिवाइस को चुनते हैं। आपको बता दें कि इन डिवाइस में बहुत से ऐसे हिडेन फीचर्स होते हैं,जिसके बारे में आपमें से ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ हिडेन फीचर्स के बारे में बताने जा रहा है, जो आपके काम को आसान बना सकते हैं।
ये फीचर्स डेवलपर्स के साथ-साथ यूजर्स के भी बहुत काम आ सकते हैं।ये ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम डेवलपर्स को अधिक इंटरैक्टिव मोबाइल ऐप बनाने की अनुमति देता है। एंड्रॉइड कुल सालों में काफी विकसित हुआ है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Google की मानें तो दुनिया भर में 2 बिलियन से अधिक यूजर Android फीचर्स का इस्तेमाल करते हैं।यहां हम कुछ ऐसे हिडेन फीचर्स को यहां पेश कर रहे हैं, जो यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देते है।
Google Chrome से एक्सेस करें अपनी फाइल डायरेक्टरी
- एंड्रॉइड अपने यूजर्स को फोन की मेमोरी ब्राउज करने के लिए Google Play स्टोर में कई फाइल एक्सप्लोरर की सुविधा देता है। मगर क्या आप जानते हैं कि आप अपने एसडी कार्ड या फोन की मेमोरी को एक्सेस करने के लिए Google Chrome ब्राउजर का भी उपयोग कर सकते हैं।
- यह सुविधा ज्यादातर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए अनजान है जिसके लिए ज्यादातर लोग को फोन पर फाइल डॉयरेक्टरी को खोलने के लिए थर्ड पार्टी एप्लिकेशन डाउनलोड करना पड़ता है।
- आप फाइलों के एक्सेस करने के लिए Google Chrome का उपयोग करके फाइल मैनेजर ऐप्स को डाउनलोड नहीं करना होगा।
- आपको बता दें कि Google Chrome Google का एक इनबिल्ट या प्री-इंस्टॉल ऐप है, जो आपके एंड्रॉइड डिवाइस पर कम जगह लेता है। अपने फोन की फाइल डॉयरेक्टरी को एक्सेस
-
हाई ग्राफिक रेंडर मोड पर करें स्विच
- ये फीचर उन लोगों के लिए बहुत खास है, जो गेम फ्रीक हैं। ये हिडेन फीचर आपको बिना किसी समस्या के हाई ग्राफिक्स गेम खेलने की सुविधा देता है।
- एंड्रॉइड यूजर्स को हाई क्वालिटी के एनीमेशन गेम होस्ट करने देता है। हालांकि, डिफॉल्ट रूप से डिवाइस ग्राफिक्स सपोर्ट एंड्रॉइड द्वारा सीमित कर दिया जाता है। मगर आप डेवलपर विकल्प के माध्यम से हाई ग्राफिक्स मोड को इनेबल कर सकते हैं।
- इस फीचर पर स्विच करने के लिए फोन की सेटिंग > डेवलपर ऑप्शन >इनेबल Force 4x MSAA पर जाएं।
- सेटिंग > अबाउट फोन > बिल्ड नंबर पर डेवलपर्स ऑप्शन तक पहुंचने के लिए, बिल्ड नंबर पर 7 बार टैप करें।