क्या आप जानते हैं स्मार्टफोन की बैटरी को एक क्लिक भर से घंटों तक बढ़ाया जा सकता है। जी हां हम मजाक नहीं कर रहे हैं। एंड्रॉइड फोन यूजर को उनके डिवाइस में एक खास बैटरी सेटिंग मिलती है। इस सेटिंग को Ultra Battery Saving Mode नाम से खोजा जा सकता है। इस सेटिंग को ऑन करने से फोन की बैटरी लंबी चलती है।

स्मार्टफोन का इस्तेमाल दिन के लगभग अधिकतर घंटों होता है। इतना ही नहीं, इस डिवाइस की जरूरत कुछ यूजर्स को रात को भी पड़ती है।

ऐसे में हर दूसरे स्मार्टफोन यूजर के लिए फोन को चार्ज करने का समय निकाल पाना कुछ मुश्किल है। यही वजह है कि हर यूजर चाहता है कि फोन को कम से कम मिनटों में चार्ज किया जा सके।

आज कल लगभग हर दूसरा फोन फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ आता है। फोन तो जल्दी चार्ज किया जा सकता है लेकिन एक दूसरी परेशानी फोन की बैटरी को लंबा चलाने की है।

फोन की बैटरी ऐसे बढ़ाएं

क्या आप जानते हैं फोन में स्मार्टफोन यूजर को एक खास सेटिंग मिलती है। यह सेटिंग फोन की बैटरी के लिए होती है।

फोन की बैटरी इस सेटिंग के साथ 60 घंटों तक चलाई जा सकती है। जबकि अमूमन फोन की बैटरी नॉर्मल इस्तेमाल के साथ 24 घंटे तक ही चलाई जाती है।

फोन में मिलती है ये खास सेटिंग

दरअसल, हम यहां Ultra Battery Saving Mode की बात कर रहे हैं। फोन में कम बैटरी होने पर इस मोड को ऑन किये जाने की सलाह दी जाती है।

क्या है Ultra Battery Saving Mode

फोन में यह बैटरी सेटिंग एक खास तरह से काम करती है। Ultra Battery Saving Mode ऑन करने पर बैटरी बचाने के लिए कुछ सेटिंग इनेबल हो जाती हैं-

  1. बैटरी सेविंग मोड करने पर फोन में पावर-कंज्यूमिंग एक्टिविटी बंद हो जाती हैं।
  2. बैटरी सेटिंग के साथ बैकग्राउंड एक्टिविटी भी बंद हो जाती है।
  3. इस मोड के साथ फोन डे की जगह डार्क थीम पर ऑन हो जाता है।
  4. Ultra Battery Saving Mode ऑन पर फोन की ब्राइटनेस कम हो जाती है।

इन चार एक्टिविटी के साथ डिवाइस फोन की बैटरी लंबे समय तक चलाने का काम करता है।