मोटोरोला ने अपनी g Series में दो नए स्मार्टफोन को जोड़ा है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए moto g 5G (2024) और moto g Power 5G (2024) पेश किए हैं। इन दोनों ही फोन को कंपनी ने यूएस मार्केट के लिए पेश किया है। दोनों ही फोन को कंपनी ने मोटोरोला यूएस ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया है। फोन की कीमत भी बताई गई है।

मोटोरोला अपने ग्राहकों के लिए g series में दो नए फोन पेश किए हैं। कंपनी ने ग्राहकों के लिए moto g 5G 2024 और moto g Power 5G 2024 पेश किए हैं

ये दोंनो ही फोन मिड रेंज में लाए गए हैं। इन डिवाइस को कंपनी ने यूएस मार्केट के लिए पेश किया है। आइए जल्दी से दोनों ही फोन की खूबियों पर एक नजर डाल लें-

moto g 5G (2024) के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- moto g 5G (2024) को कंपनी ने Octa Core Snapdragon 4 Gen 1 6nm मोबाइल प्लेटफॉर्म (2 GHz x 2 A78-based +1.8GHz x 6 A55-based Kryo CPUs) Adreno GPU के साथ पेश किया है।

डिस्प्ले- यह फोन 6.6 इंच (2400 x 1080 Pixels) FHD+ LCD screen, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ लाया गया है।

रैम और स्टोरेज- नए फोन को कंपनी 4GB LPDDR4X RAM, 128GB UFS 2.2 storage के साथ लेकर आई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा- कैमरा स्पेक्स की बात करें तो डिवाइस Quad Pixel टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है। डिवाइस 50MP रियर और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ आता है। डिवाइस में 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है।

बैटरी- मोटो फोन 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

moto g Power 5G (2024) के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- moto g Power 5G (2024) को कंपनी ने Octa Core (2 x 2.2GHz Cortex-A78 + 6 x 2GHz Cortex-A55 CPUs) MediaTek Dimensity 7020 6nm प्रोसेसर के साथ पेश किया है।

डिस्प्ले- मोटो फोन 6.7 इंच (2400 x 1080 Pixels) FHD+ LCD screen, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज- मोटोरोला का नया फोन 8GB LPDDR4x RAM, 128GB (UFS 2.2) storage के साथ लाया गया है।

कैमरा- कैमरा स्पेक्स की बात करें तो डिवाइस Quad Pixel टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है। डिवाइस 50MP रियर और 8MP एंगल कैमरा के साथ आता है। डिवाइस में 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है।

बैटरी- मोटो फोन 5000mAh बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा डिवाइस 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है।