Google Pixel 9 सीरीज में अडैप्टिव टच फीचर दिया जा सकता है। कथित तौर पर कंपनी इस नए फीचर को पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है। कहा गया है कि इस फीचर को पिछले साल एंड्रॉइड 14 QPR3 Beta 1 पर देखा गया था। अब रिपोर्ट से पता चला है कि एडेप्टिव टच Pixel 9 और Pixel 9 Pro मॉडल में उपलब्ध होगा।
गूगल अपनी पिक्सल 9 सीरीज पर इन दिनों काम कर रहा है। अपकमिंग Pixel 9 सीरीज को लेकर खबरें आना शुरू हो चुकी हैं। कहा जा रहा है कि इसे पिछली सीरीज की तुलना में कई जरूरी अपग्रेड के साथ लॉन्च किया जाएगा। साथ ही गूगल ने कहा है कि वह अडैप्टिव टच फीचर पर भी काम कर रहे हैं।
जो पूरी तरह से पिक्सल फोन्स के लिए तैयार किया जा रहा है। अब ऐसे में संकेत मिल गया है कि इस फीचर को पिक्सल 9 सीरीज में दिया जाएगा। यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं।
पिक्सल 9 सीरीज में मिलेगा फीचर
Google का अडैप्टिव टच फीचर (Adaptive Touch) पिक्सल 9 सीरीज में दिया जाएगा। इस फीचर को कथित तौर पर पिछले साल एंड्रॉइड 14 QPR3 Beta 1 पर देखा गया था। एडेप्टिव टच मोड Pixel 9 और Pixel 9 Pro मॉडल में उपलब्ध होगा।
पिछले साल ही गूगल अपनी Pixel 8 सीरीज में स्क्रीन प्रोटेक्टर डिटेक्टर फीचर को रोलआउट कर चुका है। इस अपडेट में अपडेट में एडेप्टिव टच को P24 फीचर के रूप में लेबल किया गया है