जौनपुर अपडेट ब्रेकिंग
जनपद पुलिस की टीमो के साथ हुई बदमाशो से मुठभेड़ के दौरान सचिन नामक बदमाश के पैर में पुलिस की लगी गोली।
पुलिस मुठभेड मे जख्मी एक बदमाश को चिकित्सको ने बेहतर इलाज हेतु वाराणसी के लिए किया रेफर।
भाजपा के जिला मन्त्री रहे प्रमोद यादव की गत दिनो हुई हत्या में, शामिल एक बदमाश सचिन यादव नामक शूटर की हत्या कांड संलिप्तता की खबर पर पुलिस की टीमे पिछले कई दिनो से कर रही थी इसकी सरगर्मी से तलाश।
पूरे घटनाक्रम की मीडिया से इलाकाई पुलिस कुछ भी बताने से कर रही परहेज
सिकरारा पुलिस की कठार के समीप शूटर सचिन यादव व उसके साथियो के साथ बताई जा रही है मुठभेड़।
जनपद केसिकरारा थाना क्षेत्र का है पूरा मामला,भाजपा नेता की बेखौफ बदमाशो के द्वारा की गई निर्ममता पूर्वक हत्या से जहा आज भी क्षेत्र के लोग है खोफजदा,वही जनपद पुलिस पर भी कानून-व्यवस्था को लेकर उठ रहे थे, तमाम सवालिया निशान।