मोरान मारवाड़ी समाज के सौजन्य से 13 अगस्त से तीन दिवसीय 76 वां स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम
मोरान मारवाड़ी समाज की मुख्यत चार संस्थाओं - श्री राधाकृष्ण विवाह भवन समिति, मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी महिला सम्मेलन और मारवाड़ी युवा मंच ने विगत स्वाधीनता दिवस आयोजनों की तरह इस बार भी स्वाधीनता की डायमंड जुबली वर्षगांठ के अवसर पर तीन दिवसीय सामूहिक आयोजन करने की जानकारी दी है ।इन संस्थाओं ने सबसे पहले पूरे समाज से अपील की है कि वो कल 13 अगस्त से 15 अगस्त तक - लगातार तीन दिनों तक अपने अपने घरों और दुकानों में तथा अपने वाहनों में हमारे राष्ट्रीय ध्वज को लगाकर इस राष्ट्रीय महोत्सव का आगाज करे। दूसरी अपील में समाज के लोगों से आग्रह किया गया है कि वो आप पास के सरकारी और सार्वजनिक स्वाधीनता दिवस समारोह में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने के प्रति अपना संकल्प दोहराएं।अंतिम अपील में विवाह भवन समिति के अध्यक्ष प्रहलाद तोदी और सचिव पवन मोर, सम्मेलन परिवार के अध्यक्ष अशोक पसारि और सचिव बिरेन अग्रवाल, महिला सम्मेलन की अध्यक्ष नीता मोर तथा सचिव सीमा अग्रवाल एंव युवा मंच परिवार के युवा अध्यक्ष मनीष बेड़िया तथा सचिव स्वीटी शर्मा ने संयुक्त रूप से सभी से विनम्र आग्रह किया है कि श्री राधाकृष्ण विवाह भवन परिसर में 15 अगस्त को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किए जा रहे ध्वजारोहण में, विवाह भवन के नेतृत्व में सम्मान समारोह में, सम्मेलन के सानिध्य में वितरण समारोह में, मंच की टीम राष्ट्रीय तथा प्रांतीय के नेतृत्व में कल्चरल/देशभक्ति प्रस्तुति तथा स्लोगन प्रतियोगिता में और महिला सम्मेलन के अगुआई में देशभक्ति क्विज इत्यादि के रंगारंग समारोह में सभी समय से उपस्थित होकर तथा सहभागिता निभाते हुए इस अमृत महोत्सव को एक अविस्मरणीय महोत्सव बनाएं। इस आशय की जानकारी विवाह भवन के सचिव पवन मोर ने दी है।