Kia India जल्द ही इंडियन मार्केट में एक नई इलेक्ट्रिक कार पेश करने जा रही। Kia EV9 एक 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार है और ये दुनिया भर में पेश की जाने वाली सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी में से एक है। Kia EV9 ऑटो कंपनी के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित है जिसे Hyundai Ioniq 5 के साथ साझा किया गया है।

Kia India जल्द ही इंडियन मार्केट में एक नई इलेक्ट्रिक कार पेश करने जा रही। कोरियाई ऑटो दिग्गज का दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन Kia EV9 होने वाला है। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को इससे पहले पिछले साल जनवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो के दौरान कॉन्सेप्ट फॉर्म में प्रदर्शित किया गया था। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

Kia EV9 में क्या खास?

Kia EV9 एक 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार है और ये दुनिया भर में पेश की जाने वाली सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी में से एक है। इसकी लंबाई पांच मीटर है और एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज, कई फीचर्स के साथ-साथ इसकी डिजाइन अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग क्षमता भी है।

डिजाइन और डायमेंशन

Kia EV9 ऑटो कंपनी के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित है, जिसे Hyundai Ioniq 5 के साथ साझा किया गया है। EV9 में 122 इंच का व्हीलबेस और 197 इंच की कुल लंबाई है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Kia EV9 के केबिन में रोटेबल डिजिटल स्क्रीन दी गई है, जो ड्राइवर सीट से सेंटर प्वाइंट तक फैली हुई है। इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक कार सात और छह सीट विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। इसे एडास के साथ कई सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे।